जमशेदपुर। प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर की ओर से 28 जनवरी से 8 फरवरी तक जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में मीडिया कप -2025, का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह मंगलवार की सुबह किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अनय मित्तल, विधायक मंगल कालिंदी, एसएसपी कौशल किशोर, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास, महासचिव राजेश रंजन, विधायक मंगल कालिंदी अन्य लोग मौजूद रहे।
इस वर्ष मीडिया कप देश में उद्योग क्रांति को नई दिशा देने वाले और भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले उद्योगपति रतन टाटा के नाम समर्पित है। इस पूरे टूर्नामेंट में जहां एक ओर प्रेस क्लब की चार टीमें खेल रही हैं।
वही इस वर्ष पुलिस टीम, बार एसोसिएशन टीम, डॉक्टर्स टीम और महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की टीम क्लब के खिलाड़ियों से दोस्ताना मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी। उद्घाटन मैच प्रेस क्लब 11 बनाम एसएसपी 11 के बीच खेला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
सरयू राय ने जमशेदपुर में किया 3.16 करोड़ की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास