लखनऊ, एजेंसियां। लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की घटना सामने आई है। आगरा के रहने वाले 24 वर्षीय असद ने अपनी मां असमा और चार बहनों को बेरहमी से मार डाला।
आरोपी असद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड से लखनऊ शहर में हड़कंप मच गया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया
हत्या करने के बाद, असद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उसने हत्या करने का कारण बताया। उसने कहा कि उसने अपनी मां और बहनों को मारा और इसके लिए बस्ती के लोग जिम्मेदार हैं। उसका दावा था कि परिवार को कई सालों से उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था और किसी ने मदद नहीं की।
पारिवारिक विवाद ने लिया खून-खराबे का रूप
पुलिस की पूछताछ में आरोपी असद ने कबूल किया कि पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। उसने बताया कि उसका परिवार लंबे समय से एक विवाद में उलझा हुआ था, जिसके कारण उसने अपनी मां और चार बहनों की हत्या की।
हत्याकांड के दिन परिवार 12 दिन पहले आगरा से लखनऊ पहुंचा था
आरोपी असद का परिवार आगरा के कुबेरपुर का रहने वाला था और 12 दिन पहले लखनऊ आया था। पड़ोसियों के अनुसार, परिवार कभी-कभी घर से गायब हो जाता था। असद का अजीब व्यवहार और गुस्सैल स्वभाव मोहल्ले के लोग नहीं पसंद करते थे।
पड़ोसियों से संबंधों का न होना
पड़ोसियों के अनुसार, असद का किसी से भी अच्छा संबंध नहीं था। वह अकेले ही रहता था और बाहर जाने पर भी सीमित बातचीत करता था। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि असद पहले फेरी लगाने का काम करता था, लेकिन बाद में उसने वह भी छोड़ दिया।
आरोपी के अतीत में हिंसा के आरोप
पड़ोसियों का कहना था कि असद के बारे में अफवाह थी कि उसने पहले अपनी एक बेटी की हत्या की थी। उसकी बहन और मां भी किसी से मतलब नहीं रखती थीं। बताया जा रहा है कि यह परिवार 12 दिन पहले घर से गया था।
दो-दो महीने के लिए पूरा परिवार कहीं भी गायब हो जाता था। वैसे असद के काम के बारे में किसी को भी स्पष्ट पता नहीं है, लेकिन वो शुरूआत में फेरी लगाने का काम करता था।
ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कहा कि 5 लोगों के शव मिले हैं, चार लड़कियां और उनकी मां है। होटल स्टाफ ने बताया कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी वहां थे। मामले की आगे जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
हत्या और गोलीबारी के आरोपी राहुल सिंह ने विदेश भागकर किया फेसबुक पर पोस्ट, कुवैत में होने का दावा