रांची। 67 वें शहीद सप्ताह का आयोजन रांची में 16 से 23 अप्रैल तक किया जायेगा।
यह आयोजन शहीद स्मारक समिति द्वारा शहीद चौक स्थित शहीद स्थल सह स्मारक पर किया जायेगा।
इसका उद्घाटन 16 अप्रैल को पूर्वांहन 10 बजे किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव डा रामप्रवेश ने बताया कि पूरा अप्रैल माह शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियां और वीर गाथाओं से भरा है।
यही वजह थी की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शताब्दी वर्ष 1957 में रांची के स्वतंत्रता सेनानियों ने अप्रैल में ही दिनांक 16 से 23 अप्रैल तक शहीद सप्ताह मनाने का निर्णय लिया।
16 अप्रैल 1858 को ही इसी पवित्र स्थल पर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को और 21 अप्रैल 1858 को शहीद पांडे गणपत राय को फाँसी दी गई थी।
23 अप्रैल शहीद तेलेँगा खरिया का शहादत दिवस है तथा इसी दिन वीर कुंवर सिंह का विजय दिवस भी है।
सार्वजानिक जीवन में बढ़ते भौतिकवाद एवं भ्रस्टाचार के बावजूद पिछले 67वर्षों से शहीदों को समर्पित इस कार्यक्रम का आयोजन देशभक्ति के प्रति संवेदनशील ब्यक्तियों के सहयोग से ही संभव हो रहा है।
कार्यक्रम का समापन 23 अप्रैल को शाम 5 बजे होगा। इसके अलावा इस दौरान प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से 7.30 तक सभी नाम -गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम होगा।
इसे भी पढ़ें