Manoj Kumar dies:
मुंबई,एजेंसियां। दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया है। वह न केवल अपनी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध थे, बल्कि उनका योगदान भारतीय सिनेमा और समाज में भी अमूल्य था। अपने अभिनय के दौरान उन्होंने देशभक्ति और सामाजिक संदेशों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया। हालांकि, मनोज कुमार का एक पहलू और भी है, जो उनके साहस और सत्य के प्रति उनके आग्रह को दर्शाता है। वह वह अभिनेता थे, जिन्होंने इमरजेंसी के दौर में इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया और जीत हासिल की।
Manoj Kumar dies: इमरजेंसी के दौरान मनोज कुमार की फिल्में बैन
जब 1975 में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लागू की, तो भारतीय सिनेमा जगत में कई फिल्मी कलाकारों ने इसका विरोध किया। इमरजेंसी के विरोध में जो भी अभिनेता खड़ा होता, उसे सरकार द्वारा बैन का सामना करना पड़ता। मनोज कुमार ने भी इस समय में इमरजेंसी का खुलकर विरोध किया और उनकी फिल्मों पर बैन लग गया।
उदाहरण के तौर पर उनकी फिल्म ‘दस नंबरी’ को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा बैन कर दिया गया। इसके बाद उनकी फिल्म ‘शोर’ भी इसी तरह के हालात से जूझी। हालांकि, ‘शोर’ के निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार खुद थे, और फिल्म के बैन होने के कारण उसे दूरदर्शन पर दिखाया गया, जिससे उनकी फिल्म की कमाई पर भारी असर पड़ा।
Manoj Kumar dies: कोर्ट में केस और जीत
मनोज कुमार ने इस स्थिति का विरोध करते हुए कोर्ट का रुख किया। कोर्ट में कई हफ्तों तक मुकदमा चला, लेकिन अंततः उनका पक्ष मजबूत साबित हुआ और उन्हें न्याय मिला। इस जीत के बाद मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा के पहले अभिनेता के रूप में जाना गया जिन्होंने सरकार से मुकदमा जीतने में सफलता प्राप्त की थी।
Manoj Kumar dies: इमरजेंसी पर डॉक्यूमेंट्री का प्रस्ताव
इसी बीच, जब इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने मनोज कुमार से इमरजेंसी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिप्ट मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम द्वारा लिखी जा रही थी।
इस पर गुस्से में आकर मनोज कुमार ने अमृता प्रीतम से फोन पर पूछा, “क्या आप बिक चुकी हैं?” इस तरह के तीखे शब्दों के बाद अमृता प्रीतम भी उदास हो गईं। इसके बाद मनोज कुमार ने यह भी कहा कि उन्हें इस स्क्रिप्ट को फाड़ देना चाहिए। मनोज कुमार का निधन हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत है, लेकिन उनकी फिल्मों और उनके साहसिक कार्यों की यादें हमेशा ताजा रहेंगी।
इसे भी पढ़ें
Manoj Kumar Death: नहीं रहे भारत के मनोज कुमार, 87 की उम्र में कहा अलविदा