Basukinath:
देवघर। लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कांवरिया रूट लाइन पर लगा टेंट गिर गया, जिससे 7 श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। सभी घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
बारिश के कारण टेंट गिरे:
श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए बासुकीनाथ में जगह-जगह टेंट लगाए गए थे। लेकिन, बारिश और तेज हवा के कारण टेंट गिरने की घटना सामने आई। फिलहाल, बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटा हुआ है।
घायलों का इलाज जारी
घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें चिकित्सकों की विशेष निगरानी में रखा गया है। प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर आवश्यक बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। राहत कार्य में पुलिस और बचाव दल जुटे हुए हैं। इस हादसे के बाद श्रावणी मेला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें




