मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा ,अकासा एयरलाइन विमान से टकराया कार्गो ट्रक, जांच जारी

0
17

Major accident at Mumbai airport:

मुंबई, एजेंसियां। मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है, जहां अकासा एयरलाइन के एक विमान का विंग्स कार्गो ट्रक से टकरा गया। यह घटना छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तब हुई जब एयरलाइन का Boeing 737 MAX विमान पार्किंग में खड़ा था। अकासा एयरलाइन ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि विमान पार्क था और तभी एक लोकल कार्गो वाहन से विमान के विंग्स टकरा गए। कंपनी ने बताया कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं और इसमें थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलिंग सेवा भी शामिल है।

कब घटी ये घटना ?

यह घटना उस समय सामने आई है जब पिछले कुछ महीनों में कई एयरपोर्ट पर जमीनी दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आई हैं। अप्रैल 2025 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान से एक मिनी बस टकराई थी, जिससे बस को नुकसान हुआ था। इसी तरह, 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का हादसा भी हुआ था, जिसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर जांच की थी। जांच में पाया गया था कि कई कार्गो वाहनों में स्पीड गवर्नर नहीं लगे थे, जिनके ड्राइविंग परमिट रद्द कर दिए गए थे। स्पीड गवर्नर वाहनों की गति को मॉनिटर करता है, जिससे एयरपोर्ट पर दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है।

छह साल पहले बनाया नियम

डीजीसीए ने छह साल पहले नियम बनाया था कि एयरपोर्ट पर ड्राइवरों को वाहन चलाने के सभी नियमों की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अकासा एयरलाइन के विमान से टकराने वाली इस घटना ने फिर से एयरपोर्ट सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच जारी है कि दुर्घटना कैसे हुई।

इसे भी पढ़ें

Plane crashes: लंदन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, उड़ान भरते ही आग का गोला बना विमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here