Bollywood:
मुंबई, एजेंसियां। इस साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर सिनेमा प्रेमियों के लिए खास दिन साबित होगा, क्योंकि इस दिन एक साथ चार बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर फिल्में शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला करेंगी। पहली फिल्म है वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’। यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म करण जौहर की प्रोडक्शन है, जिसमें वरुण के साथ जाह्नवी कपूर, मनीष पॉल, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी नजर आएंगे। दर्शकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था।

‘कांतारा चैप्टर 1’
दूसरी बड़ी फिल्म है ‘कांतारा चैप्टर 1’। यह ऋषभ शेट्टी की डायरेक्टेड और होमबले फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई माइथोलॉजिकल फिल्म है। ‘कांतारा’ के पहले भाग की जबरदस्त सफलता के बाद इसका यह नया चैप्टर भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाला है।तीसरी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की सफलता के बाद दर्शकों के लिए खास तोहफा साबित होगी।चौथी फिल्म ‘इक्कीस’ है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर जवान अरुण खेतरपाल की बायोपिक है। इसमें धर्मेंद्र और अगत्स्या नंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी
2 अक्टूबर को ये चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन और प्रतिस्पर्धा दोनों का सवेरा लेकर आएंगी। इस महाक्लैश में कौन बाजी मारता है, यह तो रिलीज के बाद ही साफ होगा।

इसे भी पढ़ें
Emraan Hashmi: इमरान हाशमी की नई एक्शन फिल्म ‘गनमास्टर G9’ का टीज़र हुआ वायरल