Los Angeles Bomb blast:
लॉस एंजेल्स, एजेंसियां। अमेरिका के लॉस एंजेल्स में एक बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे के करीब स्थानीय मीडिया ने हादसे की जानकारी दी। यह हादसा लॉस एंजिल्स में काउंटी शेरिफ विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में हुआ। अमेरिकी समयानुसार हादसा सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुआ था।
हम निरोधक वाहन के पास हुआ विस्फोटः
बताया जा रहा है कि धमाका, बम निरोधक दस्ते की गाड़ी के पास हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। फिलहाल इस घटना को हादसा मानकर जांच की जा रही है और पुलिस धमाके की वजह पता करने में जुटी हुई है। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान भी पुलिसकर्मियों के रूप में की गई है। हादसे में मारे गए तीनों पुलिसकर्मी बम निरोधक दस्ते का हिस्सा थे। मौके पर इमरजेंसी टीम पहुंच गई है और घटना की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
यूट्यूब से बच्चे सीख रहे थे बम बनाना, तभी अचानक हो गया ब्लास्ट