दुबई,एजेंसियां। भारतीय टीम आज दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत की है। लगता है इस टूर्नामेंट आगाज भारत अपनी जीत से करेगा
शमी को मिली दूसरी सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। यह शमी का इस मैच का दूसरा विकेट है। शमी की गेंद मेहदी का बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर गई और शुभमन गिल ने कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। मेहदी 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल तंजिद के साथ तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें