धनबाद। धनबाद में लगभग 50 लाख की अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की गई है। अवैध शराब की ढुलाई कर रहे ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गोविंदपुर थाना क्षेत्र में की गई।
सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि बंगाल से आ रही गाड़ी को जांच के बाद पकड़ा गया। इस छापेमारी में गोविंदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम और उनकी टीम ने करीब रात 9 बजे रतनपुर के पास जब्त किया।
ये शराब मिलीः
बरामद शराब में इंपिरियल ब्लू ओन्ली फॉर सेल पंजाब लिखा हुआ अंग्रेजी शराब मिला है। इसमें 375 ML इंपिरियल ब्लू 225 पेटी, 350 ML 46 पेटी, 180 ML 24 पेटी ,कुल 995 पेटी जब्त की गई है।
इसे भी पढ़ें
अवैध शराब मामले में जामताड़ा एसपी की कार्रवाई, थानेदार सस्पेंड