Liquor shops closed Ranchi:
रांची। राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में शराब की दुकानों का संचालन अब सरकार करेगी। दुकान और दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों का भुगतान सरकार करेगी। वहीं, दुकान में शराब की सप्लाई भी सरकार द्वारा होगी। उत्पाद विभाग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी की है। इसके अनुसार रांजधानी रांची के शहरी और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर मात्र 68 शराब की दुकानें ही संचालित होगी। कुल 9 सर्किल में शहर और ग्रामीण इलाकों को बांटा गया है। लहाल रांची में 166 शराब की दुकानें है। यानी 98 दुकानें कम हो जायेंगी। इस नोटिस में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि बाद में दुकानों की संख्या बढ़ेगी या नहीं।
राज्य में कुल 1453 दुकानेः
झारखंड में खुदरा शराब बिक्री की कुल 1453 दुकानें हैं। अब तक प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए शराब की बिक्री की जा रही थी। अब पूर्व नीति की तरह दुकानों की नीलामी प्रक्रिया के तहत शराब की बिक्री JSBCL के जरिए होगी। इस व्यवस्था से ओपन मार्केट में कंपटीशन रहेगा। इसका लाभ ग्राहकों को मिलेगा। अब तक सरकार के स्तर से शराब की बिक्री होने पर रेट को लेकर मनमानी की खबरें अक्सर सामने आया करती थी।
स्टॉक-बिक्री के ऑडिट का आखिरी दिनः
राज्य भर की खुदरा शराब दुकानों में स्टॉक व बिक्री के ऑडिट के साथ बीते एक जुलाई से दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सभी जिलों को पांच जुलाई तक इसकी प्रक्रिया हर हाल में पूरी करनी है। दुकानों में शराब के स्टॉक, बिक्री व जमा राशि के ऑडिट के लिए जिलों को ऑडिटर लगाये गये हैं। राज्य में कुल 1453 शराब की दुकानें हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 166 शराब की दुकानें रांची में है। ऑडिट के दरम्यान यानी पांच जुलाई तक शराब की खुदरा दुकानें बंद रहेगी। हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन दुकानों में शराब की बिक्री को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा। ऑडिट के लिए वित्त विभाग के ऑडिटर की मदद ली जा रही है। वित्त विभाग के ऑडिटर की देखरेख में स्टॉक, बिक्री एवं जमा राशि के सत्यापन का काम किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Liquor: झारखंड में शराबबंदी की मांग तेज, रविंद्र राय बोले- भाजपा करेगी विचार