Winter Fashion Tips: ठंड में भी दिखना है स्टाइलिश? अपनाएं ये स्मार्ट विंटर फैशन ट्रिक्स

Anjali Kumari
2 Min Read

Winter Fashion Tips

नई दिल्ली, एजेंसियां। सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ी चुनौती होती है खुद को गर्म रखना, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि स्टाइल से समझौता किया जाए। फैशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सही कपड़े, सही फिट और स्मार्ट स्टाइलिंग से ठंड में भी एलिगेंट और ट्रेंडी लुक पाया जा सकता है। सर्दियों में फैशन का सबसे अहम फॉर्मूला है लेयरिंग, जो आपको गर्म भी रखती है और लुक को भी अपग्रेड करती है।

स्मार्ट लेयरिंग से बनाएं परफेक्ट विंटर लुक

विंटर फैशन में लेयरिंग सबसे जरूरी होती है। सबसे पहले हल्का थर्मल या फिटेड टॉप पहनें, उसके ऊपर शर्ट, टर्टलनेक या स्वेटर लें और आखिर में ब्लेजर, जैकेट या ट्रेंच कोट जोड़ें। यह स्टाइल न सिर्फ ठंड से बचाता है बल्कि ऑफिस और फॉर्मल मौकों के लिए क्लीन और प्रोफेशनल लुक भी देता है।

ब्लेजर और कोट से बढ़ाएं एलिगेंस

एक अच्छा ब्लेजर या ओवरकोट पूरे आउटफिट को क्लासी बना देता है। कैमल, ब्लैक, ग्रे और नेवी जैसे न्यूट्रल कलर हर तरह के कपड़ों के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। ट्रेंच कोट और लॉन्ग कोट सर्दियों में रॉयल और स्टाइलिश अपील देते हैं।

निटवियर और स्वेटर को बनाएं ट्रेंड का हिस्सा

टर्टलनेक, फाइन निट स्वेटर और निटेड ड्रेसेस सर्दियों के लिए परफेक्ट होते हैं। फिटेड निट के साथ स्ट्रेट ट्राउजर और ओवरसाइज स्वेटर के साथ स्कर्ट या टेलर्ड पैंट शानदार कॉम्बिनेशन बनाते हैं।

शॉल, स्टॉल और एक्सेसरीज का सही इस्तेमाल

शॉल और स्टॉल न सिर्फ ठंड से बचाते हैं, बल्कि आउटफिट में एलिगेंट टच भी जोड़ते हैं। वूलन स्कार्फ, मफलर, ग्लव्स और क्लासी हैंडबैग लुक को कंप्लीट करते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विंटर फैशन में मिनिमल एक्सेसरीज सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।

फुटवियर से मिलेगा फाइनल टच

एंकल बूट्स, नी-लेंथ बूट्स और ब्लॉक हील बूट्स सर्दियों में आराम और स्टाइल दोनों देते हैं। सही फुटवियर के साथ आपका विंटर लुक पूरी तरह परफेक्ट बन जाता है।

Share This Article