Natural Botox mask at home
नई दिल्ली, एजेंसियां। आजकल ग्लोइंग और दाग-धब्बों से मुक्त त्वचा पाने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या बोटॉक्स ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता। ऐसे में न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर शिल्पा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर घर पर ही नेचुरल बोटॉक्स फेस मास्क बनाने का आसान तरीका साझा किया है।
इस मास्क के लिए आपको सिर्फ पानी, 1 चम्मच मैदा, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच देसी घी या नारियल तेल की जरूरत है। बनाने के लिए पानी को पैन में गर्म करें और उसमें मैदा मिलाकर क्रीमी टेक्सचर आने तक पकाएं। फिर कॉफी पाउडर और घी या नारियल तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। ठंडी होने के बाद इसे चेहरे पर 30 मिनट लगाकर रखने के बाद सादे पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से चेहरा ग्लोइंग बनता है और रिंकल्स और हाइपरपिग्मेंटेशन में भी सुधार आता है।

