Fungal infection:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बारिश का मौसम जहां एक ओर सुकून और रोमांस लाता है, वहीं दूसरी ओर त्वचा संबंधी परेशानियां भी बढ़ा देता है, खासकर पैरों में। जमीन के संपर्क में रहने की वजह से इस मौसम में फंगल इंफेक्शन, बदबू और डेड स्किन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में पैरों की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। इसी वजह से आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने पैरों की खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ ही बातों का ध्यान रखना है।
Fungal infection: मानसून फुट केयर टिप्स:
पैरों को साफ रखें :
बाहर से आने के बाद पैरों को हल्के गुनगुने पानी से धोएं। गंदे पानी में पैर भीग गए हैं तो उन्हें अच्छे से साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है, वरना पैरों में बैक्टीरिया जमने लगते हैं।
Fungal infection: फंगल इंफेक्शन से बचाव :
टैल्कम या एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करें, खासकर जब पैरों में बदबू या खुजली हो।
Fungal infection: पेडीक्योर और स्क्रब करें:
हफ्ते में दो बार स्क्रब और पेडीक्योर से डेड स्किन हटाएं। इससे पैर मुलायम और खूबसूरत बनते हैं।
Fungal infection: मॉइस्चराइजर लगाएं :
पैरों को नरम और खूबसूरत बनाए रखने के लिए रोज मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
सही फुटवियर पहनें :
बंद जूतों से बचें और हवादार चप्पलों का प्रयोग करें। इससे पसीने को सूखने में मदद मिलती है।
Fungal infection: गीले मोजे-जूते न पहनें:
गीले पैरों को तुरंत सुखाएं और सूखे जूते-मोजे ही पहनें। इससे बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन का खतरा कम होता है।
इसे भी पढ़ें
Summer skin care: क्या गर्मी के मौसम में चेहरे पर क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए ?
