रांची। मानसून सत्र के दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मांग रखी कि पाकुड़ घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सरकार कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि बीते 18 जुलाई को एक आदिवासी परिवार को पीटा गया। वीडियो भी है। अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई।
ऐसे में आदिवासी हॉस्टल के छात्र आंदोलन करने को तैयार हुए। लेकिन प्रशासन ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा। उनमें से कई का इलाज चल रहा है।
चिन्हित हो बांग्लादेशी घुसपैठी
अमर बाउरी ने कहा कि न्यायालय ने भी कहा है कि डेमोग्राफी चेंज हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करे।
चारागाह बना रही सरकार
अमर बाउरी ने घटना के बाद कहा था कि सरकार पाकुड़ को बांग्लादेशियों का चारागाह बना रही है। साथ ही, मूलवासी-आदिवासी जनमानस के आक्रोश व विरोध को लाठी-डंडे से कुचला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकुड़ डीसी व पुलिस प्रशासन मामले में दोषियों को चिन्हित करें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
इसे भी पढ़ें
पाकुड़ के कालेज में हिंसक झड़प, कई छात्र घायल, बीजेपी ने की निंदा