रांची। हटिया एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक जेन जोसफ गिलेस्टीन के विधायक मद से खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने करोड़ों की योजना का शिलान्यास किया गया।
मौके पर कांग्रेस के महासचिव अजयनाथ शाहदेव भी मौजूद रहे। इस दौरान रोड, नाली एवं सामुदायिक भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ।
बता दें कि अम्बरीष पाण्डेय, परमेश्वर सिंह एवं आशुतोष तिवारी ने विधायक से मिलकर समस्याओं की जानकारी दी थी।
इसके बाद विधायक ने तुरंत अपने विधायक निधि से सेक्टर 2 रामलीला मैदान के स्टेज का सौंदर्यीकरण, दिल्ली कैन्टीन मैदान में विवाह मंडप, वार्ड 37 में जगन्नाथपुर न्यू कॉलोनी में नाली निर्माण, जगन्नाथपुर में सामुदायिक भवन का निर्माण, पतरा टोली में पेवर युक्त रोड का निर्माण को मंजूरी दे दी।
इन सभी कार्यों का शिलान्यास आज किया गया।
इसे भी पढ़ें
आबकारी घोटाला: केजरीवाल ने निचली अदालत के समन को सत्र अदालत में चुनौती दी