Lavkesh surrendered: JJMP सबजोनल कमांडर लवकेश जी ने किया सरेंडर, SP बोले- लातेहार होगा उग्रवाद मुक्त

0
53
Ad3

Lavkesh surrendered:

लातेहार। JJMP के खूंखार उग्रवादी लवलेश गंझू उर्फ लवकेश जी ने हथियार डाल दिया है। उसने मंगलवार को पलामू जोन के IG सुनील भास्कर, लातेहार के एसपी कुमार गौरव, एसएसबी 32 बटालियन के कमाडेंट राजेश सिंह और सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेट यादराम बुनकर के सामने सरेंडर किया। इस दौरान लवलेश की पत्नी और उसके बच्चे भी मौजूद थे। पांच लाख के इनामी उग्रवादी लवलेश गंझू का ओहदा JJMP संगठन में सब जोनल कमांडर का था। उसके खिलाफ पुलिस फाइल में 50 संगीन मामले दर्ज हैं। सरेंडर करने के बाद लवलेश गंझू ने कहा कि जेल से निकलने के बाद मेहनत और मजदूरी कर परिवार के साथ अपनी जिंदगी बितायेगा। अपने बच्चों को बढ़िया से बढ़िया तालीम देना उसकी प्राथमिकता होगी, ताकि भविष्य में वे बेहतर इंसान बन सकें।

5 लाख का चेक सौंपा गयाः

मौके पर पुलिस अधिकारियों ने लवलेश गंझू को सरेंडर करने के बाद पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। लवलेश गंझू लातेहार के बालुमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम खुर्द का रहने वाला है।

मार्च 2026 तक झारखंड को उग्रवाद मुक्त करना हैः आइजी

आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि केंद्र सरकार का टारगेट है कि मार्च 2026 तक झारखंड को उग्रवाद और नक्सल मुक्त कर देना है। इसी लक्ष्य को लेकर पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लातेहार जिला से उग्रवाद और नक्सलवाद लगभग अंतिम स्टेज पर है। जो उग्रवादी या नक्सली बचे हैं या तो सरेंडर कर दें अन्यथा पुलिस उन्हें मुहतोड़ जवाब देने के लिए लगातार अभियान चला रही है।

इसे भी पढ़ें

उग्रवादी संगठन में भर्ती दो लड़कियों को पुलिस ने बचाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here