अटल-टनल बनाने वाली एफकॉन्स इंफ्रा का ₹5,430 करोड़ का IPO [₹5,430 crore IPO of Atal Tunnel builder Afcons Infra]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कंपनी के पास ₹19,000 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स

भोपाल, एजेंसियां। अटल टनल और चिनाब ब्रिज बनाने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का ₹5,430 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अक्टूबर से ओपन हो गया है। यह IPO 29 अक्टूबर को क्लोज होगा और इसकी लिस्टिंग 4 नवंबर को होगी।

IPO की लिस्टिंग से पहले एक इंटरव्यू में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के MD परमसिवन श्रीनिवासन और कंपनी के कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी हेड हितेश कुमार सिंह ने कंपनी और IPO से जुड़ी कई बातें शेयर कीं हैं।

इसे भी पढ़ें

3 कंपनियों के IPO खुले, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं