शाकाहारी खाने वालों के लिए ZOMATO की नई सौगात है Pure veg fleet

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली। शाकाहारी खाना खाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अब शाकाहारी लोगों को ‘प्योर वेज मोड’ से खाना पहुंचाएगा।

यह सुविधा आज 19 मार्च से शुरू हो गई है। कंपनी की ऐप में अब यूजर्स को ‘प्योर वेज मोड’ मिलेगा। इसमें उन्हें केवल उन रेस्टोरेंट्स से ही खाना डिलीवर किया जाएगा, जहां केवल शाकाहारी खाना बनता है।

Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने अपने एक्स अकाउंट पर इसके बारे में जानकारी दी।

पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि भारत में दुनिया के सबसे अधिक शाकाहारी लोग रहते हैं और उनसे हमें सबसे महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया यह मिली है कि वह इस बात को लेकर बहुत सोच विचार करते हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और उनके खाने को कैसे संभाला जाता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने जोमैटो पर “Pure Veg Fleet” के साथ-साथ ‘Pure Veg Mode’ लॉन्च किया है। ‘प्योर वेज फ्लीट’ हमेशा शाकाहारी खाना ही डिलीवर करेगा।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने विस्तार में बताया कि “Pure Veg Fleet” किस प्रकार से काम करेगा।

उन्होंने लिखा कि प्योर वेज मोड में केवल वही रेस्तरां शामिल होंगे जो केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसते हैं और उन सभी रेस्तरां को बाहर रखा जाएगा जो किसी भी प्रकार के गैर-शाकाहारी खाद्य पदार्थ को परोसते हैं।

इसके अलावा सभी प्योर वेज ऑर्डर हरे डिलीवरी बॉक्स वाले में डिलीवर किए जाएंगे। दीपिंदर गोयल के मुताबिक ये फीचर आने वाले कुछ सप्ताह में पूरे देश भर में काम करने लगेगा।

इसे भी पढ़ें

हर अहंकारी का विनाश तयः सुप्रियो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं