मेला अधिकारी और नगर आयुक्त ने भी लगाई दौड़
प्रयागराज, एजेंसियां। महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए CM योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। संगम घाट पर भूमि पूजन किया। फूल और दूध चढ़ाया। लेटे हनुमान मंदिर के भी दर्शन-पूजन किए। इसके बाद लेटे हनुमान के दर्शन किए।
परेड ग्राउंड में 34 संत और 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने संतों को सलाह दी कि नकारात्मक बयानबाजी से बचें। यह समझना होगा कि महाकुंभ हमारा है। ये प्रशासन या सरकार का नहीं है।
काफिले के पीछे दौड़े अधिकारीः
बैठक के बाद सीएम का काफिला ICCC ग्राउंड पहुंचा। इस दौरान काफिले के पीछे-पीछे प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत, मेला अधिकारी किरण आनंद और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग फाइल लेकर दौड़ते नजर आए।
CM ने यहां महाकुंभ- 2025 का लोगो लॉन्च किया। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इसे भी पढ़ें
महाकुंभ से पहले रोजवेज बसों आई नयी बदलाव [New changes in daily buses before Mahakumbh]

