योगी सरकार ने किया 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, किन योजनाओं पर फोकस [Yogi government presented supplementary budget of Rs 17865 crore, focus on which schemes]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

लखनऊ, एजेंसियां। आज उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने इस वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इस बार बजट का पूरा फोकस सरकार ने प्रयागराज महाकुम्भ 2025, जेवर एयरपोर्ट, नगर विकास और बुनियादी ढांचों से जुडी सुविधाओं पर फोकस किया गया है। अनुपूरक बजट पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक में 20 अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगी।

अनुपूरक बजट मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42 प्रतिशत है। इसमें 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव हैं. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में तमाम परियोजनाओं के लिए धन की व्यवस्था की गई है। अनुपूरक बजट में नगर विकास से जुड़ी परियोजनाओं, महाकुंभ और जेवर एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भी अनुपूरक बजट में प्रावधान है। अनुपूरक बजट को लेकर विपक्ष के आरोपों को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष नकारात्मकता का शिकार है। सकारात्मकता के साथ विपक्ष को काम करना चाहिए।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73 हजार करोड़ से अधिक का मूल बजट पेश किया था। इसके बाद जुलाई में योगी सरकार पहला अनुपूरक बजट पेश किया था, जिसका आकर 122092.92 हजार करोड़ था। अब दूसरा अनुपूरक बजट आने के बाद मूल बजट का आकर 7.50 लाख करोड़ को पार कर जाएगा।

इसे भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को दी 68,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं