दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च, कीमत 95,000 [World’s first CNG bike Bajaj Freedom-125 launched, price Rs 95,000]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

दावा- पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330 KM चलेगी

नई दिल्ली, एजेंसियां। बजाज ऑटो ने शुक्रवार 5 जुलाई को दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की।

इसे ‘बजाज फ्रीडम 125‘ नाम दिया गया है। यह पेट्रोल और CNG से चलेगी। बाइक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा।

एक बटन से पेट्रोल और सीएनजी स्वीच होगा

राइडर एक बटन से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच कर सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। बाकी राज्यों में फेज वाइज लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्चिंग इवेंट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि CNG टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा।

इसे भी पढ़ें

दुनिया की पहली CNG बाइक जून में होगी लॉच

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं