महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारा, 800KM दूर छिपाया शव [Woman killed her husband along with her boyfriend, hid the body 800km away]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

हैदराबाद, एजेंसियां। पैसे के लोग कुछ भी करते ये किसी न किसी रूप में हम हर दिन देखते हैं। तेलंगाना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर शायद ही आपको यकीन हो।

दरअसल, एक महिला ने पैसों की खातिर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, इसमें पति-पत्नी और वो वाला भी एंगल है।

पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना में महिला ने अपने पति को 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति के शव को ठिकाने लगाने के लिए 800 किलोमीटर का सफर तय किया।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें मृतक की पत्नी निहारिका, उसका प्रेमी निखिल और एक अन्य आरोपी अंकुर शामिल है।

आरोप है कि निहारिका ने अपने प्रेमी और अंकुर की मदद से अपने पति की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए कर्नाटक ले गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी निहारिका ने अपने 55 वर्षीय बिजनेसमैन पति रमेश की 1 अक्टूबर को उप्पल में हत्या कर दी थी। रमेश ने अपनी 8 करोड़ रुपये की संपत्ति पत्नी के नाम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद निहारिका ने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद निहारिका अपने दोनों साथियों के साथ रमेश के शव को कर्नाटक के कोडागू जिले में एक कॉफी एस्टेट में ले गई।

यह मामला तीन हफ्ते पहले तब सामने आया, जब पुलिस को कर्नाटक के कोडागू जिले के एक कॉफी बागान में एक अज्ञात और जला हुआ शव मिला। पुलिस के लिए जले हुए शव की पहचान करना एक चुनौतीपूर्ण काम था।

इसे भी पढ़ें

पति ने कहा- खाने में है ज्यादा नमक, पत्नी ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं