Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर एनडीए को बिहार में जीत मिलती है तो क्या एलजेपी (रामविलास) उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी करेगी, तो उन्होंने साफ कहा कि इस विषय पर अभी चर्चा करना जल्दबाजी होगी।
चिराग पासवान ने कहा
चिराग पासवान ने कहा, “इन सारे विषयों पर समय से पहले चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। पहले सरकार बन जाने दीजिए। महागठबंधन में इन्हीं महत्वाकांक्षाओं ने नुकसान पहुंचाया है।” उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वे डिप्टी सीएम बनने की जिद नहीं करते तो स्थिति अलग हो सकती थी।
जीत को लेकर आश्वस्त दिखे चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतरी है और इस बार एनडीए को बड़ी जीत मिलने वाली है। उन्होंने कहा, “हमलोग चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। पहले जीत हासिल करें, फिर देखा जाएगा कि किस दल ने कैसा प्रदर्शन किया और किसकी क्या भूमिका होगी।”
तेजस्वी यादव पर हमला
चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो नेता अपने गठबंधन को एकजुट नहीं रख सकता, वह बिहार को कैसे एकजुट रखेगा। चिराग ने दावा किया कि महागठबंधन के बिखराव का सीधा फायदा एनडीए को मिलेगा। उनके अनुसार, तेजस्वी यादव अपने सहयोगी दलों को साथ नहीं रख पाए, जिससे मतदाताओं में भ्रम और असंतोष बढ़ा है।
इसे भी पढ़ें



