CM नीतीश क्यों छू रहे थे इंजीनियर के पैर [Why was CM Nitish touching the engineer’s feet?]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

पटना के मरीन ड्राइव पर यह देख दंग रह गये मंत्री और अफसर

पटना, एजेंसियां। बिहार के पटना में गायघाट से कंगन घाट तक मरीन ड्राइव का विस्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गंगा पथ वे के तीसरे फेज का उद्घाटन करने पहुंचे थे। तभी अचानक नीतीश कुमार ने कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर को बुलाया और उसे हाथ जोड़ने लगे।

फिर उसके पैर छूने की कोशिश करने लगे। यह नजारा देखकर वहां मौजूद दोनों उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत सभी पदाधिकारी अवाक रह गए।

सीएम नीतीश कुमार ने इंजीनियर से कहा कि आप सबके सामने बताइए कि निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा।

इस पर प्रोजेक्ट इंजीनियर ने कहा कि इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं पूरे प्रोजेक्ट का काम सही से हो जाए, इसलिए हमने इन्हें मीडिया के सामने बुलाकर कहा है कि आप सबके सामने यह स्वीकार कीजिए।

2022 में हुआ था पहले फेज का उद्घाटन

बताते चले कि, सीएम नीतीश कुमार ने पहले चरण में 24 जून, 2022 को दीघा से पीएमसीएच तक का लोकार्पण किया था।

इसके बाद दूसरे चरण का लोकार्पण 14 अगस्त 2023 को पीएमसीएच से गायघाट तक किया गया।

अब तीसरे चरण के अंतर्गत गायघाट से कंगन घाट तक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकार्पण किया गया।

इसके साथ ही मार्ग पर लोगों और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब सोनपुर और हाजीपुर की ओर आने-जाने वाले लोगों के लिए आसानी होगी।

गंगा नदी के किनारे विकसित किए जा रहे मरीन ड्राइव पथ में दीघा से गायघाट तक साढे 12 किलोमीटर सड़क पर परिचालन हो रहा है।

वहीं तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक की बात करें तो अब इसके बीच करीब 17 किलोमीटर जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा हो गया है।

जेपी पथ पर निर्माण कार्य की शुरुआत 2013 में हुई थी। इस पथ को कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बन रहे सिक्स लेन पुल से जोड़ने की योजना है। रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट की लागत 6000 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़ें 

नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, 15 इंजीनियर सस्पेंड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं