जब कपिल के शो में पहुंचे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जनिये, किसे रोहित शर्मा ने कहा सुस्त मुर्गा

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो शुरू होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। सुनील ग्रोवर के शो में दोबारा आने की वजह से भी शो लाइमलाइट में आ चुका है।

इसका पहला एपिसोड आ चुका है, जिसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी काउच पर नजर आए थे। अगला एपिसोड कल यानी 7 अप्रैल को आएगा।

इस एपिसोड में क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नजर आएंगे। अब कपिल ने उन दोनों के साथ तसवीरें शेयर कर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।

शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शिरकत करने वाले है, इससे फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें कॉमेडियन उनके साथ मस्ती करते दिखे।

अब कपिल ने उन दोनों के साथ फोटो शेयर कर फैंस को याद दिलाया कि एपिसोड कल आने वाला है। तसवीर में तीनों अलग-अलग पोज दे रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है।

ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ये शो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। इसे आठ बजे रात में देखा जा सकता है।

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर वाले शो के प्रोमो में कपिल शर्मा उनसे मजेदार सवाल पूछते दिखे। कपिल कहते हैं, आजकल स्टंप्स पर माइक्रोफोन होते हैं। भाई आपने कभी किसी को गुस्से में प्रवचन दे दिया हो।

इसपर रोहित शर्मा कहते है, कर भी क्या सकते है, हमारे लड़के सुस्त मुर्ग है. भागते नहीं है। फिर उनस कपिल पूछते है, आपको कभी किसी ने अजीब सलाह दी है।

इसपर रोहित कहते हैं, एयरपोर्ट पर आपने देखा होगा सारे क्रिकेटर हेडफोन लगा कर जाते है। स्टाइल थोड़ी मारते है कोई. ये सुनकर सब हंसने लगते है।

इसे भी पढ़ें

Bihar: गर्मी से परेशान नौनिहाल, आपदा प्रबंधन के अलर्ट के बाद, बदलेगा स्कूलों का समय

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं