क्या है Grok3 AI टूल, जिसके जवाब से तेजप्रताप हुए नाराज [What is Grok3 AI tool, whose answer made Tej Pratap angry]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

IT मंत्रालय से की शिकायत, होगी जांच

पटना, एजेंसियां। इनोवेशन और तकनीकी दुनिया के अपडेट्स कभी कभी बड़ी मुसीबत का सबब बन जाते हैं। बिहार के राजद नेता और लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप भी इसका शिकार हुए हैं।

इसके बाद से ही एलन मस्क का सोशल मीडिया मंच X का AI टूल Grok3’ विवादों मेंघिर गया है। तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार से मामले की जांच की मांग की है। उनकी शिकायत पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय अब इस मामले की जांच करेगा।

मुफ्त उपलब्ध है यह टूलः

बताते चलें कि एलन मस्क द्वारा लॉन्च किया गया Grok3 टूल अब सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध है। हालांकि इसके जवाबों में कई बार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग होने लगा है, जिसके चलते इसकी आलोचना हो रही है।

तेजप्रताप यादव को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने एक पोस्ट में होली के मौके पर बीजेपी और आरएसएस की आलोचना की थी, जिसके बाद किसी ने Grok3 को टैग किया और उसे गालियां दी गईं।

नाराज हुए तेज प्रतापः

Grok3 के जवाब में तेजप्रताप को अपशब्द कहे गये, जिससे वे नाराज हो गए। इसके बाद यादव ने सरकार से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की।

आइटी मंत्रालय करेगा जांचः

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय अब इस मामले की जांच करेगा और देखेगा कि क्यों और किस वजह से अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। मंत्रालय ने X प्लेटफॉर्म से इस मामले में संपर्क किया है और इसकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्या है Grok3 एआई टूलः

Grok3 एआई टूल को नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, और इसे शुरू में प्रीमियम सेवा के रूप में पेश किया गया था, लेकिन अब यह सभी के लिए मुफ्त उपलब्ध है। उपयोगकर्ता X पर ग्रोक का चिन्ह देखकर या सीधे सवाल पूछकर इसका उपयोग कर सकते हैं।

यह लोगों के सवालों के जवाब अपने तरीके से देता है। Grok3 किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब देता है। जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर देता है।

इसे भी पढ़ें

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं