पश्चिमी बंगाल में BSF के DIG बोले- यहां गृह युद्ध जैसे हालात [BSF DIG said in West Bengal – situation here is like civil war]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

West Bengal:

West Bengal: उपद्रवियों ने हमारे खिलाफ जंग छेड़ दिया है

कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में भड़की हिंसा के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से BSF यानी सीमा सुरक्षा बल की नौ कंपनियों को तैनात किया गया है।

BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के DIG और PRO नीलोत्पल कुमार पांडेय ने कहा कि जवानों के पहुंचने पर अराजक तत्वों ने हमारे खिलाफ जंग छेड़ दिया। हमारी पेट्रोलिंग पार्टी पर ईंट-पत्थरों के साथ पेट्रोल बम फेंके गए। हमला करने वाले वही लोग हैं, जो इलाके में लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।

West Bengal: कई जवान हुए चोटिलः

DIG बताया कि हालांकि इस हमले में किसी भी BSF जवान के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। भारी पथराव में कुछ जवानों को मामूली चोटें आई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए BSF ने सुसूतिया और शमशेरगंज थाना क्षेत्र सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है।

BSF ने कहा है कि स्थानीय लोग डरे हुए हैं। इस डर को दूर करने और विश्वास बहाल करने के लिए जवान लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

West Bengal: संवेदनशील इलाकों में अतिरक्त फोर्स भेजी जा रहीः

BSF के DIG ने बताया कि हम राज्य पुलिस के साथ मिलकर समन्वय में काम कर रहे हैं, ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके। शुरुआती दौर में प्रशासन के आग्रह पर दो कंपनियों को मौके पर भेजा गया था।

जब हालात बिगड़ने लगे तो अतिरिक्त बलों की तत्काल तैनाती की गई। अब सभी संवेदनशील इलाकों और संभावित हॉटस्पॉट्स पर BSF की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, PM शेख हसीना के इस्तीफे की मांग तेज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं