Weather: देश भर में मानसून की शुरुआती हलचल, दिल्ली-नोएडा समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट [Initial activity of monsoon across the country, Orange alert in many states including Delhi-Noida]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Weather:

नई दिल्ली, एजेंसियां। केरल में मानसून की समयपूर्व शुरुआत के साथ ही उत्तरी भारत के कई हिस्सों में भी बारिश और तूफानी हवाओं का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, पटना और भोपाल समेत कई बड़े शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज बारिश, गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।

Weather: मानसून से कृषि क्षेत्र में नई उम्मीदें, खरीफ फसलों की बुवाई में होगी मदद

भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले कृषि क्षेत्र के लिए मानसून का समय पर आना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। समय पर और पर्याप्त वर्षा होने से धान, तिलहन, दलहन, कपास और सब्जियों जैसी खरीफ फसलों की बुवाई सुचारू रूप से हो सकेगी। इसके साथ ही भूजल स्तर में वृद्धि और जलाशयों के भरने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण आय मंक सुधार होता है।

Weather: मानसून की स्थिरता पर टिकी हैं खेती और अर्थव्यवस्था की उम्मीदें

हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती मानसून उत्साहजनक जरूर है, लेकिन इसका दीर्घकालिक प्रभाव इस बात पर निर्भर करेगा कि आने वाले हफ्तों में मानसून कितनी स्थिरता और एकरूपता से देशभर में आगे बढ़ता है। यदि मानसून जुलाई मध्य तक उत्तर और मध्य भारत में समान रूप से फैल जाता है, तो इसका सीधा असर कृषि उत्पादन, महंगाई नियंत्रण और आर्थिक वृद्धि पर दिखाई देगा।

Weather: इतिहास में मानसून के आगमन की प्रमुख तिथियां

1918- 11 मई, अब तक का सबसे जल्दी आगमन
1972 -18 जून, सबसे देर से मानसून आगमन का रिकॉर्ड
2001 -23 मई, समय से पहले मानसून
2009 -23 मई, समय से पहले मानसून
2016 -9 जून, पिछले 25 वर्षों में सबसे देर से

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 23 मार्च तक जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं