War 2 Teaser out : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल, कियारा के ग्लैमर ने लूटी महफिल [War 2 Teaser out: Hrithik-Junior NTR’s pairing rocked, Kiara’s glamour stole the show]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

War 2 Teaser out :

मुंबई, एजेंसियां। War 2 का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस टीजर में पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रही है, जिसे देखकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। एक्शन से भरपूर इस टीजर में दोनों स्टार्स की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और स्टाइल ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। खास बात यह है कि यह टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया, जिससे उनके फैंस के लिए यह एक खास तोहफा बन गया।

War 2 Teaser out : ग्रीक गॉड की एंट्री पर फिदा फैंस

ऋतिक रोशन की एंट्री ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस उनके लुक और एंट्री सीन को अब तक का सबसे शानदार बता रहे हैं और उन्हें “ग्रीक गॉड” कहकर तारीफों में डूबो रहे हैं। दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर का यह बॉलीवुड डेब्यू है, और उनके फैंस इस बात को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। कई यूजर्स उनके एक्शन सीन्स को “एक्सीलेंट” बता रहे हैं और क्लिप्स शेयर कर रहे हैं।

War 2 Teaser out : ग्लैमरस लुक में नजर आई कियारा आडवाणी

टीजर में कियारा आडवाणी की भी झलक दिखाई गई है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज खासतौर पर बिकनी लुक फैंस को बेहद पसंद आया है। कई यूजर्स का तो कहना है कि कियारा अपनी मौजूदगी से ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों पर भारी पड़ती नजर आईं। वहीं, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को भी सराहा जा रहा है। फैंस मानते हैं कि अयान ने इस बार “मास हीरो” को पेश करने में कमाल का काम किया है।

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा War 2 इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले 2019 में आई War में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब देखना यह है कि War 2 दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

इसे भी पढ़ें

Entertainment: रजनीकांत की ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर होगा टक्कर, अगस्त में दोनों फिल्मों की होगी धूम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं