Waqf amendment: वक्फ पर जेडीयू में विरोध के स्वर, गुलाम रसूल बलियावी ने कहा- सेक्युलर और कम्युनल में अब कोई फर्क नहीं [Voices of protest in JDU on Waqf, Ghulam Rasool Baliyavi said- now there is no difference between secular and communal]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Waqf amendment:

पटना, एजेंसियां। वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पास होने के बाद, अब यह राज्यसभा में भी पारित होने की कगार पर है। इधर, इस विधेयक को लेकर बिहार में सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में नाराजगी और असंतोष का माहौल बनता जा रहा है।

खासकर, पार्टी के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने इस बिल पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और खुलकर पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।

Waqf amendment: मुस्लिम नेताओं के विरोध के बावजूद पार्टी के समर्थन से नाराजगी

गुलाम रसूल बलियावी ने इस बिल के पारित होने को लेकर तीखी आलोचना की और कहा कि अब देश में सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया है। उनका यह बयान तब आया जब जेडीयू ने मुस्लिम नेताओं के विरोध के बावजूद इस विधेयक का समर्थन किया।

बलियावी ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि संसद में पार्लियामेंट के सभी सदस्य अब नंगे हो गए हैं, और यह स्थिति इस बात का संकेत है कि अब राजनीति में सेक्युलर और कम्युनल का फर्क खत्म हो गया है।

Waqf amendment: हमने बिल रोकने की भरपूर कोशिश की : रसूल बलियावी

गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि हमने वक्फ संशोधन बिल को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की। जेपीसी के सदस्यों से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से हम अपील करते रहे, लेकिन इसके बावजूद विधेयक पास हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर के मुसलमान और शांति-प्रिय लोग इस मुद्दे पर आक्रोशित हैं।

उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि अब यह बिल पारित हो चुका है और इसमें कोई शक नहीं कि सेक्युलरिज्म और कम्युनलिज्म के बीच का फर्क अब मिट चुका है।

इसे भी पढ़े

Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, 128 सांसदों का समर्थन मिला, 95 का विरोध

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं