Waqf Amendment Act:
नई दिल्ली, एजेंसियां। वक्फ संशोधन कानून को लेकर विवादों के बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि इस कानून से मुसलमानों का कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि उन्हें इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कुछ राजनीतिक नेता मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं, यह कहकर कि मस्जिदों और मदरसों पर खतरा है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।
Waqf Amendment Act: मौलाना बरेलवी ने वक्फ कानून को लेकर कहा
मौलाना बरेलवी ने साफ कहा कि वक्फ कानून से धार्मिक स्थलों, जैसे मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों, कब्रिस्तानों और दरगाहों को कोई खतरा नहीं है। इन धार्मिक स्थलों की स्थिति जस की तस बनी रहेगी और हुकूमत का इन पर कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वे इस कानून से डरने या घबराने की बजाय, इसे समझे और इसके जरिए गरीब मुसलमानों के हितों को बढ़ावा देने के प्रयासों को सराहें। उन्होंने कहा कि वक्फ से होने वाली आमदनी का उपयोग समाज के कमजोर वर्ग की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और यतीमखाने शामिल हैं।
Waqf Amendment Act: मुसलमानों के जज्बातों को भड़काने की कोशिश कर रहे है
मौलाना बरेलवी ने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग मुसलमानों के जज्बातों को भड़काकर अपनी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, और मुसलमानों से यह आग्रह किया कि वे ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं।
इसे भी पढ़े
