Waqf Amendment Act: चिराग पासवान ने ओवैसी और जमीयत के विरोध को बताया ‘गलत’, बोले- ‘विपक्ष फिर चूक जाएगा’ [Chirag Paswan called the opposition of Owaisi and Jamiat ‘wrong’, said- ‘Opposition will fail again’]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Waqf Amendment Act:

पटना,एजेंसियां। वक्फ संशोधन कानून को लेकर ओवैसी, जमीयत उलेमा ए हिंद और अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं पर चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले भी सीएए और अनुच्छेद 370 के विरोध में भ्रामक प्रचार किया था, लेकिन हर बार उनकी उम्मीदें गलत साबित हुईं।

Waqf Amendment Act: चिराग पासवान ने कहा

चिराग पासवान ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वाले वही लोग हैं जो पहले सीएए और अनुच्छेद 370 के खिलाफ विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा गलत माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने इन मुद्दों पर उनकी बातों को खारिज कर दिया। वक्फ संशोधन कानून को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के हित में है और इसके खिलाफ विपक्ष का प्रचार असत्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष पुराने वक्फ कानून के बचाव में अदालतों का दरवाजा खटखटा रहा है, लेकिन कई मुस्लिम समुदाय के लोग इतने गरीब हैं कि वे कोर्ट तक भी नहीं जा सकते थे।

Waqf Amendment Act: 8 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून जारी

केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून की अधिसूचना जारी की थी, जिसका उद्देश्य 1995 के वक्फ अधिनियम में बदलाव कर वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और नियंत्रण में सुधार लाना है। हालांकि, इस कानून के विरोध में याचिकाएं दायर की गई हैं, जिसमें इसे संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों के खिलाफ बताया गया है।

इससे पहले, 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद विपक्ष ने इसका भी विरोध किया था, लेकिन चिराग पासवान का कहना है कि अब यह भी स्पष्ट हो चुका है कि सरकार का कदम सही था।

चिराग ने कहा कि विपक्ष का यह विरोध अंततः गलत साबित होगा, जैसे कि पहले सीएए और अनुच्छेद 370 के मामलों में हुआ था।

इसे भी पढ़े

वक्फ संशोधन के खिलाफ मुस्लिम समाज सड़क पर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं