Wakf Amendment Bill :
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा वक्फ संशोधन बिल पेश करने के बाद, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सरकार पर मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप लगाया। सिब्बल ने हिंदू धर्म में सुधार की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्यों वे हिंदू धर्म में सुधार नहीं करना चाहते। उन्होंने उदाहरण के तौर पर हिंदू समाज में प्रॉपर्टी के मामलों में बेटों को अधिकार मिलने और बेटियों को नजरअंदाज किए जाने की समस्या को उठाया।
Wakf Amendment Bill : कपिल सिब्बल ने कहा
सिब्बल ने कहा कि यह सुधार हर धर्म में जरूरी है, लेकिन खासकर मुसलमानों को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है? उन्होंने तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड, लव जिहाद, और बुलडोजर जस्टिस जैसे मुद्दों का जिक्र किया, जिनके जरिए एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।
सिब्बल ने यह भी सवाल किया कि बीजेपी के सहयोगी दलों का क्या रुख होगा, और यह कि कौन सी पार्टी असल में सेक्युलर है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से अनुरोध किया कि वे वक्फ बिल पर अपने विचार स्पष्ट करें ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि देश में असल में कौन सी पार्टी सेक्युलर है।
इसे भी पढ़ें
Parliament Budget Session: रिजिजू ने कांग्रेस पर संविधान बदलने का आरोप लगाया, खरगे ने खंडन किया

