सारण में हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत, दो दिन इंटरनेट बंद

IDTV Indradhanush
3 Min Read

पटना, एजेंसियां। पांचवें चरण के मतदान के दौरान 20 मई को छपरा में सारण लोकसभा सीट के लिए मतदान के बाद मंगलवार की सुबह सुबह बीजेपी और राजद कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है।

इस दौरान फायरिंग भी हुई और कांच की बोतलों से हमले किए गए। इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं।

हिंसा के बाद पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है और 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। घायलों को पटना रेफर किया गया है। भारी संख्या में पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं।

एसपी डॉ. गौरव मंगला के अनुसार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांच की बोतलों से हमले में भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं। इस घटना के बाद दोनों में तनाव है। पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की शाम रोहिणी के खिलाफ हंगामा और पथराव हुआ था।

जिसमें एक गुट के लोग रोहिणी को चिल्ला-चिल्ला कर अभद्र बातें बोल रहे थे। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था।

आज सुबह दोनों पक्षों के लोग जुटे थे। इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गयी और शीशे की बोतल से एक दूसरे पर लोगों ने हमला करना शुरू कर दिया।

विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें बड़ा तेलपा मोहल्ले के नागेंद्र राय के 26 वर्षीय पुत्र चंदन राय को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी।

इस दौरान शंभू राय का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू राय और विदेशी राय का 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय भी जख्मी हो गए। दोनों बड़ा तेलपा मठिया के रहने वाले हैं।

घटना की सूचना मिलते हैं अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।

घटनास्थल से लेकर छपरा सदर अस्पताल तक भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

बता दें कि पांचवें चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो चुका है, लेकिन इस दौरान राजनीतिक पक्षों के बीच आपसी तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है।

इसे भी पढ़ें

मिस यूनिवर्स जीतकर पूरा हुआ 30 साल का सफर: सुष्मिता सेन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं