कर्नाटक के मंगलुरु में हिंसा और बवाल, VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन [Violence and uproar in Mangaluru, Karnataka, demonstration by VHP and Bajrang Dal]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर नाराजगी, बैरिकेडिंग तोड़ी, RAF तैनात

मंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के मंगलुरु में मिलाद-उन-नबी से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और हंगामा किया। सोमवार सुबह दोनों संगठन मंगलुरु की सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे।

प्रोटेस्ट रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई, जिसे प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया। प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर जारी किये गये एक पोस्ट को लेकर नाराज थे।

स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों को तैनात किया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हिंसक प्रदर्शन को लेकर दक्षिण कन्नड़ के SP ने कहा- ईद-ए-मिलाद से एक दिन पहले ही हमने जिले सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए।

पुलिस ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो। जो भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

मिलाद-उन-नबी को लेकर मंगलुरु पुलिस अलर्ट पर

इस्लाम धर्म में ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन मुसलिम समुदाय में प्रार्थनाएं, समारोह और जश्न और जुलूस निकाले जाते हैं। मंगलुरु में सोमवार शाम तक अलग-अलग हिस्सों में जुलूस निकाले जाएंगे। इन्हीं जुलूस को लेकर संगठनों में हिंसा न हो, इसके पुलिस मंगलुरु पुलिस अलर्ट मोड पर है।

इसे भी पढ़ें

आज मनाया जा रहा है ईद मिलाद-उन-नबी का पाक त्योहार, जानें क्यों ये दिन है खास

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं