बंगाल में ग्रामीणों को मिलेगा 50 दिन का रोजगार, शुरू होगी कर्मश्री योजना [Villagers will get 50 days employment in Bengal, Karmashree scheme will start]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

राज्य सरकार ने बजट में किया था ऐलान

कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ”कर्मश्री” योजना शुरू करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बजट में इस परियोजना का ऐलान किया था। अब राज्य सरकार ने इस परियोजना का क्रियान्वयन भी शुरू करने का फैसला किया है।

राज्य सरकार इस योजना के तहत ग्रामीणों को 50 दिनों का रोजगार का अवसर प्रदान करेगी।

38,000 जॉब कार्ड तैयार

राज्य सचिवालय के अनुसार, सात जून तक लगभग 38,000 जॉब कार्ड तैयार किये जा चुके हैं।

बता दें कि मनरेगा के तहत 100 दिन की रोजगार गारंटी योजना का परिचालन केंद्र और राज्य द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।

लेकिन हाल ही में, राज्य ने इन 100 दिनों के काम के बकाये को लेकर बार-बार केंद्र के खिलाफ आवाज उठायी है।

राज्य का आरोप है कि केंद्र ने बंगाल को 100 दिन के काम के पैसे से वंचित कर दिया है।

75 लाख जॉब कार्डधारियों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य

इसके जवाब में केंद्र ने सफाई दी है कि राज्य पैसे देने के बावजूद काम का हिसाब-किताब नहीं दिखा सका है।

इसलिए नियमानुसार पैसा रोक दिया गया है। इसलिए अब राज्य सरकार ने यहां के ग्रामीण लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कर्मश्री योजना को क्रियान्वित करने का फैसला किया है।

बताया गया है कि प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को 50 दिन का काम दिया जायेगा। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में 75 लाख जॉब कार्डधारियों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है।

यानी 75 लाख लोगों को 50 दिन का काम मिलेगा और पूरी राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी।

इसे भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल के जोड़ाबागान से 8.50 लाख रुपए के साथ 1 गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं