Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इंजन का शीशा टूटा [Stones pelted on Vande Bharat Express again, engine glass broken]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

Vande Bharat Express :

गया, एजेंसियां। देश की आधुनिक और हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई है। बुधवार शाम को गया जिले में ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे ट्रेन के इंजन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Vande Bharat Express : घटना कहां और कैसे हुई?

वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से रांची जा रही थी। जैसे ही ट्रेन गया के कष्ठा और गया केबिन के बीच पहुंची, यमुना ब्रिज के पास अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पथराव से ट्रेन के इंजन का शीशा बुरी तरह टूट गया। घटना के वक्त इंजन में पायलट एस.के. सिन्हा, सहायक पायलट सुधीर कुमार और गार्ड सुदर्शन कुमार मौजूद थे।

Vande Bharat Express : यात्रियों में दहशत, प्रशासन अलर्ट

अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कोई यात्री घायल नहीं हुआ, यह राहत की बात रही। पायलट एसके सिन्हा के अनुसार, पत्थरबाज नजर नहीं आए, घटना एकदम अचानक हुई।

Vande Bharat Express : रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब गया जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी इस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।रेल प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की सूचना दी गई और पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह RPF IG अमरेश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने गया के आरपीएफ अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Vande Bharat Express : जांच की जा रही है, एफआईआर दर्ज होगी

घटना औरंगाबाद जिले के रफीगंज आरपीएफ पोस्ट क्षेत्र में आती है। इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि घटना की सूचना 30 मिनट बाद मिली। तत्काल टीम को भेजा गया। घटना स्थल की जांच जारी है और जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी घटनास्थल के पास एक खेल का मैदान है, जहां बच्चे क्रिकेट खेलते हैं, इस आधार पर यह भी आशंका जताई जा रही है कि पथराव गलती से हुआ या जानबूझकर।

इसे भी पढ़ें

बिहारः वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, पथराव में कोच के शीशे टूटे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं