BSF में SI और हेड कांस्टेबल समेत कई पदों पर निकाली वैकेंसी [Vacancy for many posts including SI and Head Constable in BSF]

3 Min Read

नई दिल्ली,एजेंसियां: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए BSF वाटर विंग की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है।

जिसमें हेड कांस्टेबल (मास्टर, इंजन ड्राइवर), सब-इंस्पेक्टर (मास्टर और वर्कशॉप) और अन्य रिक्तियों के लिए बीएसएफ द्वारा ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं।

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसके ऑफिशियल बेवसाइट rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10 प्रतिशत पद पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए अलग रखे गए हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2024 है।

योग्यता

SI मास्टर- केंद्रीय/राज्य अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण/मर्केंटाइल समुद्री विभाग ने 12वीं पास को सेकेंड कैटेगरी मास्टर सर्टिफिकेट प्रदान किया हो।

SI इंजन ड्राइवर- मर्केंटाइल मरीन डिपार्टमेंट और सेंट्रल/स्टेट इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से फर्स्ट क्लास मास्टर सर्टिफिकेट के साथ 12वीं कक्षा पास की हो।

हेड कांस्टेबल मास्टर- 10वें स्थान के लिए सारंग सर्टिफिकेट दिया गया हो।

इंजन ड्राइवर हेड कांस्टेबल- सेकंड क्लास इंजन ड्राइवर के सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास हो।

हेड कांस्टेबल वर्कशॉप- 10वीं कक्षा पास और संबंधित क्षेत्र में ITI डिप्लोमा- इलेक्ट्रॉनिक्स, बढ़ईगीरी, प्लंबिंग, मोटर मैकेनिक्स, इलेक्ट्रीशियन और एसी तकनीशियन, अन्य।

कांस्टेबल क्रू- 265 हॉर्सपावर से कम के साथ 10वीं पास।

इसके अलावा, उम्मीदवार को खुद से गहरे पानी में तैरने में सक्षम होना चाहिए।

आयु सीमा

SI इंजन ड्राइवर :- 22 से 28 वर्ष,

हेड कांस्टेबल मास्टर, इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप और क्रू :- 20-25 वर्ष,

आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस

लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों का चयन बीएसएफ भर्ती के लिए किया जाएगा।

पे स्केल

-एसआई इंजन ड्राइवर और एसआई मास्टर: रु. 35400-112400 (लेवल 6)

-इंजन ड्राइवर, हेड कांस्टेबल मास्टर, वर्कशॉप: रु. 25500-81100 (लेवल 4)

-कॉन्स्टेबल क्रू: रु. 21700-69100 (लेवल 3)

शारीरिक मानदंड

एसटी/ओबीसी की लंबाई : 160 सेमी और छाती की माप 73-78 सेमी

ग्रुप बी (गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, लेह, लद्दाख और उत्तर पूर्वी राज्य)

ग्रुप सी कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, दमन और दीव तथा अंडमान और निकोबार और डोगरा के पदों के लिए आवश्यक ऊंचाई और छाती का माप क्रमश: 162 सेमी और 75-80 सेमी है।

इसे भी पढ़ें

बीएसएफ में निकली 80 पदों के लिए भर्ती, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

Share This Article
Exit mobile version