UPSC: UPSC ने लॉन्च किया नया एप्लीकेशन पोर्टल, आवेदन प्रक्रिया को बनाया और भी सरल [UPSC launched a new application portal, making the application process even simpler]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

UPSC:

नई दिल्ली, एजेंसियां। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 28 मई 2025 से नया एप्लीकेशन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य आवेदन प्रक्रिया को सरल, तेज और पारदर्शी बनाना है। इस पोर्टल के तहत अब उम्मीदवारों को One Time Registration (OTR) सिस्टम की जरूरत नहीं होगी।

पहले जहां उम्मीदवारों को बार-बार पंजीकरण करना पड़ता था, अब वे सीधे https://upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और सभी दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं। यह नया सिस्टम खासकर CDS Exam-II, 2025 और NDA & NA-II, 2025 जैसे प्रमुख परीक्षा कार्यक्रमों से लागू किया गया है, जिनकी अधिसूचना 28 मई को जारी की गई है।

UPSC: नया पोर्टल चार हिस्सों में बांटा गया है

पहला, खाता बनाना (Account Creation), जहां उम्मीदवार अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं; दूसरा, पंजीकरण (Registration), जिसमें उम्मीदवार अपनी बुनियादी जानकारी भर सकते हैं; तीसरा, सामान्य आवेदन पत्र (Common Application Form), जहां सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य जानकारी डाली जाती है; और चौथा, परीक्षा विशेष भाग (Exam Specific Section), जहां उम्मीदवार को परीक्षा की अधिसूचना के अनुसार जानकारी भरनी होती है।

इस नए सिस्टम से उम्मीदवारों को अंतिम समय की जल्दबाजी से बचने का मौका मिलेगा, क्योंकि वे पहले तीन हिस्से भर सकते हैं और जैसे ही परीक्षा की अधिसूचना आती है, अंतिम चरण पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा, आयोग ने यह भी सुझाव दिया है कि उम्मीदवार आधार कार्ड का उपयोग अपने पहचान प्रमाण के रूप में करें, ताकि दस्तावेज़ों में कोई गड़बड़ी न हो और पहचान की पुष्टि भी आसानी से हो सके।

इसे भी पढ़ें

UPSC-2025 : 979 पदों पर होगी भर्ती, तीन साल में सबसे कम वैकेंसी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं