झांसी में जेलर पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला [Unidentified attackers carried out a deadly attack on the jailer in Jhansi]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

झांसी,एजेंसियां: झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। जेलर ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाने के लिए ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने ऑटो रोककर उन पर लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला किया। घटना के दौरान जेलर के साथ मौजूद सिपाही अर्जुन ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया।

एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हमले का मुख्य आरोपी झांसी जेल में बंद कुख्यात अपराधी कमलेश यादव का बेटा है। कुछ दिन पहले जेल प्रशासन ने कमलेश यादव और उसके गैंग के सदस्यों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते अन्य जेलों में स्थानांतरित किया था। माना जा रहा है कि इसी वजह से जेलर पर यह हमला कराया गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर पर दबिश दी गई, जहां से एक युवक पुलिस को देखकर भाग निकला। जिले के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश में सघन चेकिंग की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

झांसी में एक और नवजात की मौत, अब तक 11 जानें गईं

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं