महाराष्ट्र में मिले एचएमपीवी के दो मामले, केंद्र सरकार ने दिया ये निर्देश [Two cases of HMPV found in Maharashtra, Central Government gave these instructions]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां महाराष्ट्र के नागपुर में 7 और 14 साल के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। उनका प्राथमिक इलाज किया गया और सैंपल जांच के लिए एम्स नागपुर और पुणे भेजा गया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने वर्चुअल बैठक कर श्वसन रोगों की स्थिति की समीक्षा की। राज्यों को लोगों में जागरूकता फैलाने और साफ-सफाई के नियमों का पालन कराने की सलाह दी गई है।

कोविड की तरह बरतनी है सावधानीः

केंद्र सरकार की ओर से लोगों को बार-बार हाथ धोने, गंदे हाथों से चेहरा न छूने और खांसते-छींकते समय मुंह-नाक ढकने जैसे एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि देश में श्वसन रोगों में फिलहाल कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें

फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, 33 साल बाद नागपुर में शपथ ग्रहण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं