विस उपचुनाव में 4 सीटों पर तृणमूल ने लहराया जीत का परचम [Trinamool hoisted the flag of victory on 4 seats in Vis by-election]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

जानें किसे मिले कितने वोट

कोलकाता, एजेंसियां। WB Assembly By-Election Result : पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (By-Election) की शनिवार को जारी मतगणना में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शुरुआती बढ़त बना रखी है।

हालांकि, पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मतगणना जारी है।

मानिकतला, बगदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई उपचुनाव को हुए थे।

उपचुनाव में चारों केंद्रों पर तृणमूल आगे

तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दक्षिण बंगाल के तहत आने वाली कोलकाता की मानिकतला, राणाघाट दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना की बगदाह और उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज विधानसभा क्षेत्र में आगे हैं।

साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राणाघाट दक्षिण और बगदाह सीट पर जीत हासिल की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में रायगंज सीट भाजपा के खाते में गई थी।

2021 में मानिकतला सीट तृणमूल ने जीती थी, लेकिन फरवरी 2022 में राज्य के पूर्व मंत्री साधन पांडे का निधन हो जाने के कारण यह सीट रिक्त हो गई।

रायगंज में तृणमूल की हुई जीत

रायगंज उपचुनाव में तृणमूल ने जीत हासिल की है। उस केंद्र में 10 राउंड की गिनती होनी थी। 10 राउंड की समाप्ति पर तृणमूल उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी 49,536 वोटों से आगे हैं। उनकी जीत लगभग तय है।

हालांकि, आयोग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर जीत की घोषणा नहीं की है। कोलकाता के मानिकतला में पांच राउंड की गिनती हुई। आयोग के सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल उम्मीदवार सुप्ति पांडे 16,831 वोटों से आगे चल रही हैं।

इसे भी पढ़ें

बिहारः रुपौली उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह जीते

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं