10 करोड़ वोल्ट का होता है आकाशीय बिजली का वोल्टेज, पॉजिटिव चार्ज पर गिरती है बिजली [The voltage of lightning is 10 crore volts, lightning falls on positive charge]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

Thunderbolt:

बारिश के दौरान हमने कई बार बिजली को चमकते देखा है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि ये बिजली आखिर बनती कैसे है. जब हवा और पानी के बीच घर्षण होता है, तो पानी के कणों में ऊर्जा उत्पन्न होती है.

यह ऊर्जा सकारात्मक और नकारात्मक (प्लस माइनस) होती है. बादलों का ऊपरी हिस्सा बहुत ठंडा होता है. इस वजह से वहां सकारात्मक (प्लस) ऊर्जा पैदा होती है, जबकि बादलों का निचला हिस्सा नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है. इसलिए, जब दो बादल आपस में टकराते हैं, तो बिजली चमकती है।

Thunderbolt: क्या होती है आकाशीय बिजली

गर्मी में पानी भाप बनकर ऊपर उड़ जाता है. जब पानी भाप बनकर ऊपर उठता है तो प्रत्येक 165 मीटर की ऊंचाई पर जाने पर तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी आती है. जैसे जैसे पानी ऊपर उठता है वह जमने लगता है. जब बर्फ के टुकड़े आपस में टकराने लगते हैं

तो इनमें घर्षण उत्पन्न हो जाता है. इस घर्षण के कारण स्ट्रेटिक करंट उत्पन्न हो जाता है. करेंट का पॉजिटिव चार्ज ऊपर चला जाता है और निगेटिव चार्ज नीचे आ जाता है. अब ये निगेटिव चार्ज पॉजिटिव को ढूंढने लगता है और जैसे ही इसे जमीन पर जहां कहीं भी पॉजिटिव चार्ज नजर आता है

यह वहीं गिर जाता है. इसी को आकाशीय बिजली या वज्रपात बोलते हैं. इस बिजली का वोल्टेज 10 करोड़ वोल्ट होता है. यही वजह है कि इस बिजली से आदमी की मौत हो जाती है.

इलेक्ट्रिक चार्ज का पृथक होना: बादल का ऊपर वाला भाग धनात्मक (प्लस) ऊर्जा उत्पन्न करता है, जबकि बादल का निचला भाग ऋणात्मक (माइनस) ऊर्जा उत्पन्न करता है. जब यह दोनों हिस्से आपस में टकराते हैं, जो इनसे इलेक्ट्रिक चार्ज निकलता है, जिससे एक स्पार्क होता है, जिसे में आसमानी बिजली कहते हैं.

Thunderbolt: आकाशीय बिजली से कैसे बचें

  • वज्रपात के समय पक्की छत के नीचे चले जाएं।
  • खिड़की के कांच, टिन की छत, गीले सामान और लोहे के हैंडलों से दूर रहें।
  • वज्रपात के समय यदि पानी में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं।
  • सफर के दौरान अपने वाहनों में शीशे चढ़ा कर रखें।
  • मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन में सवारी न करें।
  • क्या न करें
  • वज्रपात के समय पेड़ के नीचे न खड़े हों।
  • बिजली के उपकरणों जैसे टेलीफोन आदि का प्रयोग न करें।
  • दीवार के सहारे टेक लगाके न खड़े हों।
  • किसी बिजली के खंभे के पास न खड़े हों।
  • नहाना तुरंत बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें

स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली कई स्कूली बच्चे-बच्चियां हुई बेहोश 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं