अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के तीसरे दिन के आंकड़े आए सामने [ Third day figures of Allu Arjun’s film ‘Pushpa 2: The Rule’ revealed ]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली,एजेंसियां। पुष्पा: द रूल’ की डिमांड इतनी ज्यादा थी कि निर्माताओं को इसकी विशेष स्क्रीनिंग रखनी पड़ी।

इस तरह फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये जोड़े। फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों के टिकट विंडो पर 164.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। मूवी ने दूसरे दिन 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

वहीं, तीसरे दिन की बात करें तो इसकी कमाई में दूसरे दिन के मुकाबले सुधार देखने को मिला। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने 115 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इस तरह इसका तीन दिन का कलेक्शन 383.7 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, हिंदी भाषा में फिल्म ने 200.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

pushpa 2 movie review: बवाल है अल्लू अर्जुन के जबरदस्त स्वैग से सजी पुष्पा 2 [pushpa 2 movie review: Pushpa 2 adorned with Allu Arjun’s tremendous swag is a ruckus]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं