नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष कुमार चौहान और Zoho कॉर्पोरेशन के फाउंडर श्रीधर वेम्बू को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का सदस्य नियुक्त किया है।
केंद्रीय मंत्रालय की ओर से यूजीसी सदस्ये के रूप में इन दोनों तो नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
UGC हायर एजुकेशन में रेगुलेटरी बॉडी के रूप में कार्य करती है। उम्मीद है कि इन दोनों की नियुक्ति से यूजीसी को प्रोफेसनल टच मिलेगा।
इसे भी पढ़ें












