राजस्थान के विधायकों की सैलरी हर साल अपने-आप बढ़ेगी [The salary of Rajasthan MLAs will automatically increase every year]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

अब हर बार बिल पास नहीं कराना होगा

जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान में विधायकों के वेतन, भत्ते और पूर्व विधायकों की पेंशन अब सरकारी कर्मचारियों की तरह हर साल बढ़ेगी। इसके लिए हर बार विधानसभा में बिल पास नहीं करवाना होगा।

सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में बजट पास होने से पहले फाइनेंस और एप्रोप्रिएशन बिल पर बहस में इसकी घोषणा की।

विधायकों को हर महीने 40 हजार रुपए सैलरी मिलती है और भत्ते अलग से मिलते हैं। ये भत्ते लाखों में होते हैं।

इसे भी पढ़ें

MP-राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश, टिहरी के घनसाली में दुकानें बालगंगा नदी में गिरीं 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं