संसद में सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष [The opposition is preparing to corner the government in Parliament on these issues]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

इन मुद्दों पर सरकार घिरेगी

नई दिल्ली, एजेंसियां। आम चुनाव में ताकत बढ़ने के बाद विपक्ष 24 जून से शुरू हो रहे लोकसभा के पहले ही सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में है। I.N.D.I.A. ब्लॉक की रणनीति सामूहिक ताकत दिखाने की है।

फोकस तीन मुद्दों NEET, अग्निवीर योजना और एग्जिट पोल से शेयर बाजार में उथल-पुथल से करोड़ों रुपए इधर से उधर होने पर रहेगा। इन तीनों मुद्दों पर सरकार बैकफुट पर दिख रही है।

भाजपा के सहयोगी दल भी NEET और अग्निवीर को लेकर अलग खड़े दिख रहे हैं। कांग्रेस इन तीनों मुद्दों पर विपक्ष को पूरी तरह साथ लेकर चलने की रणनीति अपनाएगी।

मोदी सरकार लोकसभा में घटी हुई ताकत को देखते हुए विपक्षी दल नीट और अग्निवीर जैसे मामलों से उपजे जनाक्रोश को जोर शोर से सदन में प्रकट करना चाहते हैं।

मोदी सरकार 5 साल की योजना की दिखायेगी झलक

वहीं, भाजपा और उसके सहयोगी दल सदन में सकारात्मक चर्चा को लेकर माहौल बनाने के रास्ते पर चलते दिखाई दे रहे हैं।

दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के माध्यम से मोदी सरकार अपने अगले 5 साल के एजेंडे की झलक देगी।

इसे भी पढ़ें

NEET Paper Leak: राहुल गांधी बोले-जंग रुकवा दी लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पा रहे पीएम मोदी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं