The film ‘Costao’:
मुंबई, एजेंसियां। ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म ‘कोस्टाओ‘ का एलान किया है। यह फिल्म एक बायोपिक है, जिसमें नवाजुद्दीन कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन सेजल शाह कर रहे हैं और इसका निर्माण विनोद भानुशाली के बैनर तले हो रहा है। यह फिल्म एक ईमानदार और साहसी अधिकारी की कहानी है, जो अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है।
‘कोस्टाओ’ नवाजुद्दीन की दमदार अदाकारी और रियल लाइफ इंस्पिरेशन पर आधारित कंटेंट देखने वाले दर्शकों के लिए एक खास पेशकश साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें

