नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाएंगे कस्टम अधिकारी का किरदार, ZEE5 ने बायोपिक ‘कोस्टाओ’ का किया एलान [Nawazuddin Siddiqui will play the role of a customs officer, ZEE5 announced the biopic ‘Costao’]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

The film ‘Costao’:

मुंबई, एजेंसियां। ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म कोस्टाओका एलान किया है। यह फिल्म एक बायोपिक है, जिसमें नवाजुद्दीन कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन सेजल शाह कर रहे हैं और इसका निर्माण विनोद भानुशाली के बैनर तले हो रहा है। यह फिल्म एक ईमानदार और साहसी अधिकारी की कहानी है, जो अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है।

‘कोस्टाओ’ नवाजुद्दीन की दमदार अदाकारी और रियल लाइफ इंस्पिरेशन पर आधारित कंटेंट देखने वाले दर्शकों के लिए एक खास पेशकश साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

Entertainment: रजनीकांत की ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर होगा टक्कर, अगस्त में दोनों फिल्मों की होगी धूम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं