दुनियाभर में बजा थलपति विजय का डंका, ओपनिंग डे पर कांपा बॉक्स ऑफिस, जानें कलेक्शन [Thalapathy Vijay’s hit played all over the world, box office trembled on the opening day, know the collection]

IDTV Indradhanush
2 Min Read


चेन्नई, एजेंसियां। साउथस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है।

मूवी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

ओपनिंग डे पर इसने ताबड़तोड़ कमाई की और दुनियाभर में भी मूवी ने धमाल मचा दिया। यह साल की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बन गई है।

वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित मूवी में विजय के अलावा प्रभु देवा, मोहन, स्नेहा और प्रशांत है।

दुनियाभर में मूवी ने कितनी कमाई की, आपको बताते हैं।

ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, थलपति विजय की मूवी आसानी से दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। हालांकि आधिकारिक संख्या का अभी वेट हो रहा है।

भारत में फिल्म ने किया कितने करोड़ का बिजनेस

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ओपनिंग डे पर मूवी ने सभी भाषाओं में 45.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

हालांकि ये शुरूआती आंकड़े है, जिसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकते हैं। इन तमिल फिल्मों ने दुनियाभर में सबसे अधिक ओपनिंग डे पर कमाई की :-

  • लियो (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 146 करोड़
  • 2.0 (तमिल, तेलुगु और हिंदी)- 95 करोड़
  • लियो (तमिल, तेलुगु)- 90 से 100 करोड़
  • जेलर (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 91.2 करोड़
  • कबाली (तमिल, तेलुगु और हिंदी)- 87.5 करोड़
  • बीस्ट (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 84.13 करोड़
  • पोन्नियिन सेलवन 1 (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)-82.5 करोड़
  • सरकार (तमिल और तेलुगु) – 67.2 करोड़
  • पोन्नियिन सेलवन 2 (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 64.14 करोड़
  • बिगिल (तमिल और तेलुगु) – 63.4 करोड़
  • द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का बजट कितना है
  • थलपति विजय की फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ का है।

इसे भी पढ़ें:

Bad Newz Box Office Collection Day 1 ‘बैड न्यूज’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, ओपनिंग डे पर छापे इतने करोड़ 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं